PAN Card असली है या नकली, पता लगाने के लिए यूज करें QR कोड, बेहद आसान है ये प्रोसेस
ABP News
आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों में फर्जी पैन और आधार कार्ड बनवाने के कई मामले सामने आए हैं. अपराधी फर्जी पैन कार्ड (Fraud PAN Card) बनवाकर लोगों के नाम पर लोन ले लेते हैं.
भारत में हर वित्तिय काम (Financial) को करने के लिए पैन कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है. बैंक में अकाउंट खुलवाने (Bank Account Opening) से लेकर, इनकम टैक्स रिटर्न फाइल (Income Tax Return File) करने तक, प्रापर्टी खरीदने तक हर जगह पैन कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है. पीएफ अकाउंट खुलावने और डीमैट अकाउंट खोलने के लिए भी पैन कार्ड का यूज किया जाता है. चुंकि फाइनेंशियल लेनदेन (Financial Transaction) में पैन कार्ड की उपयोगिता बहुत ज्यादा होती है इसलिए पैन कार्ड असली है या नकली इस बात का पता लगाना बहुत जरूरी है.
नकली आधार कार्ड और पैन कार्ड (PAN Card) के मामले बढ़ रहेआपको बता दें कि पिछले कुछ सालों में फर्जी पैन और आधार कार्ड बनवाने के कई मामले सामने आए हैं. अपराधी फर्जी पैन कार्ड (Fraud PAN Card) बनवाकर लोगों के नाम पर लोन ले लेते हैं. इस तरह अपराधों में हुई बढ़ोतरी को देखते हुए इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) फर्जी पैन कार्ड के उपयोग पर रोक लगाने के लिए कई तरह के कदम उठा रहा है. आप भी घर बैठे यह जांच सकते हैं कि पैन कार्ड असली है या नकली है (Real or Fake PAN Card). तो चलिए जानते हैं पैन कार्ड जांचने के तरीकों (Process to Check Real or Fake PAN Card) के बारे में-