
PAN-Aadhaar अबतक नहीं किया लिंक! इस बार चुकानी पड़ेगी भारी कीमत, जानिए सरकार का क्या है प्लान?
Zee News
PAN-Aadhaar Link: अगर आप उन चुनिंदा लोगों में से हैं जिन्होंने अपना PAN और Aadhaar कार्ड को लिंक नहीं किया है, तो आपको ये भारी पड़ने वाला है.
नई दिल्ली: PAN-Aadhaar Link: अगर आप उन चुनिंदा लोगों में से हैं जिन्होंने अपना PAN और Aadhaar कार्ड को लिंक नहीं किया है, तो आपको ये भारी पड़ने वाला है. Central Board of Direct Taxes (CBDT) ने 31 मार्च की डेडलाइन को बढ़ाकर 30 जून कर दिया है, क्योंकि बड़ी संख्या में टैक्सपेयर्स ने समयसीमा बढ़ाने की अपील की थी. Time of India में छपी एक खबर के मुताबिक एक वरिष्ठ विभागीय अधिकारी ने कहा है कि ये आखिरी मौका है, इसके बाद सरकार किसी भी तरह की रियायत देने के मूड में नहीं है, इसके बाद नॉन-कंप्लांयंट लोगों के खिलाफ पेनल्टी वसूली जाएगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फाइनेंस बिल में ये प्रावधान किया है कि जो भी PAN और आधार को लिंक नहीं करेगा उस पर 1,000 रुपये की पेनल्टी लगाई जाएगी.More Related News