
Palmistry: हाथ की रेखाओं से जानें कैसी और कितनी होंगी संतान, ये है चेक करने का तरीका
Zee News
हस्तरेखा शास्त्र (Hastrekha Shastra) संतान सुख के बारे में बहुत कुछ बताता है. बुध पर्वत (Budh Parvat) पर बनी रेखाओं की संख्या से पता चल जाता है कि जातक के कितने बच्चे होंगे.
नई दिल्ली: संतान सुख (Santan Sukh) को धर्म-पुराणों में सबसे बड़ा सुख माना गया है. हर कपल मां-बाप बनने की ख्वाहिश रखता है, अपने बच्चे को बेहतर से बेहतर सुविधाएं देता है, उसके अच्छे भविष्य के लिए खुली आंखों से ढेर सारे सपने देखता है. दंपत्ति को संतान सुख मिलेगा या नहीं, उसको बेटी होगी या बेटा, उसके कितने बच्चे होंगे, ऐसी तमाम बातों के जवाब हस्तरेखा शास्त्र (Palmistry) में मिलते हैं. ज्योतिष के मुताबिक संतान के बारे में बेहतर जानकारी महिलाओं (Women) के हाथ से मिलती है. उनकी हथेली की रेखाएं स्पष्टता से बताती हैं कि उनकी कितनी संतान होंगी और उनकी सेहत (Kids Health) कैसी होगी.More Related News