
Palmistry: हाथ की ये रेखाएं देती हैं धनवान और परोपकारी होने का संकेत, क्या आपकी हथेली में भी हैं?
Zee News
कुछ रेखाएं व्यक्ति को धनवान (Wealthy) बनाती हैं और कुछ रेखाएं उस धन के सही-गलत उपयोग का संकेत देती हैं. यदि व्यक्ति के सूर्य पर्वत (Surya Parvat) की स्थिति अच्छी हो तो व्यक्ति परोपकारी होता है.
नई दिल्ली: अपने लिए तो सभी पैसा (Money) कमाते हैं और खर्च करते हैं लेकिन अपने धन के कुछ हिस्से का उपयोग दूसरों के लिए करना, उसका सही इस्तेमाल करना है. कुछ लोगों में दूसरों की मदद (Help) करने की यह भावना पैदाइशी होती है. ऐसे लोगों की आर्थिक स्थिति जैसी भी हो ये हमेशा अपना पैसा और चीजें दूसरों को देने के लिए तैयार रहते हैं. आज हस्तरेखा शास्त्र (Hast Rekha Shastra) के जरिए हम ऐसे ही लोगों के बारे में जानते हैं, जो परोपकारी और अच्छे दिल वाले होते हैं. - जिस व्यक्ति के हाथ में सूर्य और शुक्र पर्वत अच्छी तरह विकसित हो वह दूसरों की मदद करने में आगे रहता है. ऐसे लोगों के पास पैसा भी बहुत रहता है. साथ ही इनमें अच्छी प्रशासनिक क्षमता भी होती है.More Related News