
Palmistry: हथेली पर बने 'H' का निशान तो 40 की उम्र के बाद मिलती है बेशुमार दौलत, क्या आपके हाथ में भी है?
Zee News
जिन लोगों की हथेली में 'H'का निशान (H Mark) बनता है, उन लोगों को अपनी जिंदगी में बेशुमार दौलत (Lot Of Moaney) और सफलता (Success) मिलती है. वे लोग ऊंचा मुकाम पाते हैं. यह आकृति 3 रेखाओं से मिलकर बनती है.
नई दिल्ली: हाथ की लकीरें भविष्य बताती हैं और इन लकीरों से बनती आकृतियां या उन पर बने निशान कई तरह के शुभ-अशुभ संकेत देते हैं. ये आकृतियां-निशान बताते हैं कि व्यक्ति अपने जीवन में कितना सफल होगा, उसे किस्मत (Luck) का कितना साथ मिलेगा. आज हम एक ऐसी आकृति के बारे में जानते हैं जिसका हाथ में बनना बहुत शुभ होता है. हस्तरेखा (Hast Rekha) शास्त्र के मुताबिक हथेली पर 'H' का बनना बहुत शुभ होता है. यह 'H'तीन लकीरों की मदद से बनता है. यानी कि हृदय रेखा, भाग्य रेखा और मस्तिष्क रेखा आपस में मिलती हैं तो 'H' बनता है. जिन लोगों के हाथ में ये 'H' होता है, उनके जीवन में असल खुशियां उनकी 40 साल की उम्र के बाद आती हैं. उनकी जिंदगी (Life) में बड़ा और सुखद बदलाव आता है और वे जमकर तरक्की करते हैं. जिंदगी का यह परिवर्तन इतना बड़ा और अच्छा होता है कि उन्हें खुद अपने सौभाग्य पर भरोसा न हो.More Related News