
Palmistry: हथेली के ये चिन्ह देते हैं व्यक्ति के Crorepati बनने के संकेत, ऐसे करें Check
Zee News
कुंडली (Kundali) के ग्रहों की स्थिति की तरह हथेली की रेखाएं-आकृतियां भी कई तरह के शुभ-अशुभ योग बनाती हैं. कई जातकों के हाथ में ऐसे योग बनते हैं, जो उन्हें करोड़पति बनाते हैं.
नई दिल्ली: हथेली की रेखाओं (Hast Rekha) और उनके जरिए अपना भविष्य जानने में ज्यादतर लोगों की रुचि होती है. उसमें भी सबसे ज्यादा जिज्ञासा यह जानने की होती है वो धनवान (Rich) बनेंगे या नहीं, या पूरी जिंदगी उनकी आर्थिक स्थिति कैसी रहेगी. आज जानते हैं हथेली की उन आकृतियों और रेखाओं के बारे में जो व्यक्ति को करोड़पति (Crorepati) बनाती हैं. - हथेली में गुरु, शुक्र, बुध और चन्द्र पर्वत उठे हुए हैं तो इसे राजलक्ष्मी योग कहते हैं. जिनके हाथ में यह योग हो, वह मेहनती भी होता है और किस्मत वाला भी होता है. उसे धन-संपत्ति, वाहनादि सभी सुख मिलते हैं.More Related News