![Palmistry: करियर में ऊंचाइयों को छूते हैं ऐसे लोग, क्या आप हाथ में है ये वाली रेखा?](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/10/894116-palmistry-5.jpg)
Palmistry: करियर में ऊंचाइयों को छूते हैं ऐसे लोग, क्या आप हाथ में है ये वाली रेखा?
Zee News
करियर (Career) में सफलता (Success) के लिए कई लोग जी-तोड़ मेहनत करते हैं, लेकिन किस्मत (Luck) का साथ कुछ ही लोगों को मिलता है. हथेली में कुछ ऐसी स्थितियां होती हैं, जो बताती हैं कि व्यक्ति अपने करियर में खूब सफल होगा.
नई दिल्ली: हर व्यक्ति अपने करियर (Career) में खूब तरक्की करना चाहता है, ताकि वह ढेर सारा पैसा कमा सके और उसके टैलेंट का भी सही इस्तेमाल हो सके. हस्तरेखा शास्त्र (Hast Rekha Shastra) के जरिए यह बहुत आसानी से जाना जा सकता है कि व्यक्ति अपने जीवन में किस क्षेत्र में और कितनी तरक्की करेगा. इसके लिए हथेली में सूर्य रेखा (Surya Rekha) और गुरु पर्वत (Guru Parvat) की अच्छी स्थिति होना बहुत जरूरी होता है. ये दोनों ही जातक की जॉब या बिजनेस में सफलता-विफलता के बारे में बताते हैं. तर्जनी उंगली के नीचे के उठे हुए हिस्से को गुरु पर्वत कहते हैं. यह पर्वत जितना ज्यादा उभरा हुआ रहता है, उतना ही अच्छा होता है. इस पर बने शुभ निशान व्यक्ति को खूब सफलता दिलाते हैं. जैसे - यदि गुरु पर्वत पर तारे का या त्रिभुज का निशान हो तो व्यक्ति को ऊंचा पद मिलता है. साथ ही वह खूब मान-सम्मान भी पाता है. वहीं गुरु पर्वत पर एक से ज्यादा रेखाओं का होना भी व्यक्ति को अच्छी पोस्ट दिलाता है.More Related News