![Palmistry: इस रेखा की लंबाई तय करती है किस्मत, देखिए आपकी हथेली में कितनी लंबी है?](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/09/893288-palmistry-1.jpg)
Palmistry: इस रेखा की लंबाई तय करती है किस्मत, देखिए आपकी हथेली में कितनी लंबी है?
Zee News
हस्तरेखा शास्त्र (Hast Rekha Shastra) में जीवन के विभिन्न पहलुओं का आंकलन विभिन्न रेखाओं और पर्वतों की स्थिति के आधार पर किया जाता है. सफलता, मान-सम्मान, प्रसिद्धि के लिए सूर्य रेखा (Surya Rekha) की स्थिति अहम होती है.
नई दिल्ली: करियर (Career), सफलता (Success), भाग्य (Luck) का आंकलन हस्तरेखा शास्त्र (Palmistry) में भाग्य रेखा और सूर्य रेखा की स्थिति के आधार पर किया जाता है, इसीलिए इन दोनों को बहुत अहम माना गया है. ये रेखाएं कहां से शुरू हो रही हैं और कहां तक जा रही हैं, उनकी मोटाई-गहराई कितनी है, वे बीच से टूट रही हैं या अविचल हैं, इन चीजों से ही उनके शुभ-अशुभ होने का आंकलन किया जाता है. साथ ही यह ये भी बताती हैं कि व्यक्ति अपने जीवन में किस हद तक सफल होगा या जिंदगी के किस दौर में वह सफलता का स्वाद चखेगा. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति के हाथ में सूर्य रेखा (Surya Rekha) मणिबंध यानी कि कलाई से या उसके पास से शुरू होकर भाग्य रेखा (Bhagya Rekha) के पास से अपने स्थान तक जाए तो इसे बहुत शुभ माना जाता है. यदि ये दोनों रेखाएं समानांतर चलें तो बहुत ही अच्छा होता है. ऐसा व्यक्ति बहुत ही भाग्यवान होता है. ऐसा जातक हर काम में सफल होता है, बल्कि वह जमकर प्रसिद्धि भी पाता है. ये लोग कम उम्र में ही सफलता पा लेते हैं. वहीं सूर्य रेखा यदि हृदय रेखा से शुरू हो तो ऐसा व्यक्ति अपने जीवन के दूसरे दौर में सफल होते हैं.More Related News