![Pakistani Terrorist Killed: आतंकी संगठनों के गाइड हाजी आरिफ को सुरक्षाबलों ने किया ढेर, पाकिस्तानी सेना में भी रह चुका है शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/26/8a3bcd05fa652a89cf466ec1f86a563f_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Pakistani Terrorist Killed: आतंकी संगठनों के गाइड हाजी आरिफ को सुरक्षाबलों ने किया ढेर, पाकिस्तानी सेना में भी रह चुका है शामिल
ABP News
Pakistani Terrorist Killed: भारतीय सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि लाइन ऑफ कंट्रोल के पास आतंकियों का एक ग्रुप घुसपैठ करने वाला है और इस ग्रुप में तीन से पांच आतंकी हो सकते हैं.
Pakistani Terrorist Killed: पाकिस्तानी फौज और खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ आतंकी संगठनों को बड़ा झटका लगा है. भारतीय सुरक्षाबलों ने आंतकी संगठनों के एक बड़े गाइड हाजी आरिफ को लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास मार गिराया, जबकि खबर लिखे जाने तक उसके दो साथियों के साथ मुठभेड़ जारी थी. हाजी आरिफ पहले पाकिस्तानी फौज में ही था, लेकिन आंतकी तंजीमों के साथ उसके संबंधों को देखते हुए पाक प्रशासन ने उसे सीमा के पास ही जमीन दे दी थी और उसे पाकिस्तान के धारकुंडी खुरैटा सेक्टर का लॉन्च पैड कमांडर भी बना दिया था.
सुरक्षा एजेंसी के एक आला अधिकारी ने बताया कि भारतीय सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि लाइन ऑफ कंट्रोल के पास आतंकियों का एक ग्रुप घुसपैठ करने वाला है और इस ग्रुप में तीन से पांच आतंकी हो सकते हैं. यह भी पता चला कि इस ग्रुप में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी हो सकते हैं. सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने भिंबर गली और आसपास के इलाकों की घेराबंदी की और आज आए आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया.