
Pakistani Drone: पंजाब में गुरदासपुर बॉर्डर पर बढ़ी पाकिस्तान की ड्रोन एक्टिविटी, BSF ने दिया मुंहतोड़ जवाब
ABP News
Pakistani Drone: पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर मंगलवार शाम को फिर पाकिस्तानी ड्रोन की एक्टिविटी देखी गई. जिस पर सक्रिय BSF जवानों ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए कई राउंड फायर किए.
Pakistani Drone: पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से सुधरने बाज नहीं आ रहा है. वह लगातार भारत में अपनी आतंकी गतिविधियां बढ़ाने के लिए ड्रोन का सहारा ले रहा है. बीते कुछ समय में भारत-पाकिस्तान के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ड्रोन गतिविधि काफी बढ़ गई है. बीते दिनों जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से आतंकियों की मदद के लिए भेजे गए हथियार को सुरक्षाबलों ने बरामद किया था. वहीं अब पंजाब के गुरदासपुर में मंगलवार को पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए.
पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन की एक्टिविटी बढ़ती दिखाई दी है. हालांकि बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ जवानों ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है. गुरदासपुर बॉर्डर पर दो पोस्ट पर बीएसएफ जवानों को पाकिस्तानी ड्रोन दिखाई दिए हैं. जिसके बाद BSF जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग की है. बताया जा रहा है कि BSF महिला जवानों ने 18 राउंड फायर की जबकि दूसरी पोस्ट पर पांच राउंड गोली चली.