Pakistan Visit: भारत, यूएई, अमेरिका के हिंदू श्रद्धालु पाकिस्तान में हिंदू धर्मस्थल का करेंगे दौरा, जानिए वजह
ABP News
Century-old Shrine: पिछले महीने भारत, कनाडा, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया और स्पेन से 54 हिंदुओं ने देश का दौरा किया था.
Pakistan Century-old Shrine: भारत, संयुक्त अरब अमीरात और अमेरिका के 250 हिंदू श्रद्धालुओं का एक समूह इस हफ्ते पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक सदी पुराने समाधि स्थल का दौरा करने वाला है. जहां पिछले साल एक कट्टरपंथी इस्लामी पार्टी ने तोड़फोड़ की थी. ये श्रद्धालु संत परमहंस जी महाराज की समाधि स्थल पर जाएंगे. परमहंस जी महाराज की मृत्यु 1919 में प्रांत के करक जिले के तेरी गांव में हुई थी और इस धर्मस्थल की स्थापना 1920 में हुई थी.
‘डॉन’ अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान हिंदू परिषद (PHC) के निमंत्रण पर भारत, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और अमेरिका से बड़ी संख्या में हिंदू श्रद्धालु एक जनवरी को पेशावर पहुंचेंगे. पीएचसी के संरक्षक डॉ रमेश कुमार वंकवानी ने अखबार को बताया, 'यह दूसरी बार है जब परिषद ने दूसरे देशों के हिंदू श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया है ताकि वे खुद पाकिस्तान में एक सहिष्णु और बहुलवादी समाज के अस्तित्व को देख सकें.'