Pakistan to Face Australia in Semifinal: शान से सेमीफाइनल में पहुंची पाकिस्तान टीम, 11 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया से होगा सामना
ABP News
Pakistan: पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप-2021 में सुपर-12 स्टेज के अपने आखिरी मुकाबले में स्कॉटलैंड को 72 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ पाकिस्तान ग्रुप 2 में टॉप पर रही है.
Pakistan Defeats Scotland: पाकिस्तान(Pakistan) ने टी20 वर्ल्ड कप-2021(T20 World Cup) में सुपर-12 स्टेज के अपने आखिरी मुकाबले में स्कॉटलैंड को 72 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ पाकिस्तान ग्रुप 2 में टॉप पर रही और सेमीफाइनल में उनका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. रविवार को खेले गए मैच में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 189 रन बनाए. जवाब में स्कॉटलैंड की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 117 रन ही बना सकी.
पाकिस्तान की ये लगातार 5वीं जीत भी है. इसके साथ टूर्नामेंट के सेमीफाइनल की लाइनअप भी तय हो गई है. पहले सेमीफाइनल में 10 नवंबर को इंग्लैंड की भिड़ंत न्यूजीलैंड से अबुधाबी में होगी. 11 नवंबर को दुबई में होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया भिड़ेंगे. फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को दुबई में ही खेला जाएगा.