Pakistan Temple: पाकिस्तान में बौद्ध काल के 2,300 साल पुराने मंदिर की खोज, जानिए इसके बारे में सबकुछ
ABP News
Pakistan Temple: पाकिस्तानी और इतालवी पुरातत्वविदों (Pakistani And Italian Archaeologists) की एक उत्खनन टीम ने पाकिस्तान में बौद्ध काल के 2,300 साल पुराने मंदिर और कुछ कीमती कलाकृतियों की खोज की है
Pakistan Buddhist Period Temple: पाकिस्तान में बौद्धकाल का बेहद की पुराना मंदिर मिला है. ये मंदिर करीब 2300 साल पुराना है. पाकिस्तान के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि पाकिस्तानी और इतालवी पुरातत्वविदों (Pakistani And Italian Archaeologists) की एक संयुक्त उत्खनन टीम ने उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में बौद्ध काल के 2,300 साल पुराने मंदिर और कुछ अन्य कीमती कलाकृतियों की खोज की है. खैबर पख्तूनख्वा प्रांत(Khyber Pakhtunkhwa Province) में स्वात जिले की बारिकोट तहसील में बौद्ध काल (Buddhist Period) के बजीरा शहर में की गई खोज को पाकिस्तान में बौद्ध काल का सबसे पुराना मंदिर बताया जा रहा है.
बौद्ध काल के 2,300 साल पुराने मंदिर की खोज