
Pakistan Political Crisis Live: लौटेंगे पवेलियन या पाकिस्तान के 'कप्तान' बने रहेंगे इमरान खान? थोड़ी देर में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग
ABP News
कोर्ट ने अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के लिए नेशनल असेंबली का 10: 30 बजे सत्र आयोजित करने का निर्देश दिया था. अदालत ने अविश्वास मत खारिज किए जाने के बाद के उठाए गए सभी कदमों को रद्द कर दिया.
Pakistan Political Crisis Live Updates: पाकिस्तान में इन दिनों राजनीतिक अस्थिरता अपने चरम पर है. शुक्रवार की शाम सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान को तगड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने आज नेशनल असेंबली में इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग का आदेश दिया है.जिससे यह माना जा रहा है कि आज असेंबली में इमरान सरकार का गेम ओवर हो सकता है.
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के सचिवालय ने प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ आज सुबह साढ़े दस बजे अविश्वास प्रस्ताव को लेकर सत्र आयोजित करने का आदेश जारी किया है. यह आदेश तब जारी किया गया है जब पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को डिप्टी स्पीकर के उस फैसले को पलट दिया था जिसमें इमरान खान की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को खारिज किया गया था.