
Pakistan Political Crisis: विपक्ष पड़ रहा भारी, बागियों ने तोड़ी यारी, सत्ता का विकेट बचाने के लिए इमरान ने की ये तैयारी
ABP News
पाकिस्तान में इमरान खान सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. इस्लामाबाद के सिंध हाउस में विपक्ष की अहम बैठक हुई, जिसमें इमरान खान की पार्टी पीटीआई के सभी असंतुष्ट सांसद समेत 196 सदस्य मौजूद थे.
पाकिस्तान में इमरान खान सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. कल यानी 31 मार्च को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होनी है जबकि 3 अप्रैल को वोटिंग हो सकती है. विपक्षी पार्टियां भी इमरान खान सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. वहीं इमरान भी सरकार बचाने की हर तिकड़म लगा रहे हैं.
बुधवार को इस्लामाबाद के सिंध हाउस में विपक्ष की अहम बैठक हुई, जिसमें इमरान खान की पार्टी पीटीआई के सभी असंतुष्ट सांसद समेत 196 सदस्य मौजूद थे. साथ ही आमिर लियाकत हुसैन सहित पीटीआई के 3 और सांसद वहां पहुंचे हैं. पीएम इमरान खान के लिए हालात पल-पल बदल रहे हैं.
More Related News