
Pakistan Political Crisis: 'मेरी जान खतरे में', राजनीतिक संकट के बीच PM इमरान का बड़ा दावा, तीन विकल्पों का भी किया ज़िक्र
ABP News
पाकिस्तान के 73 साल से अधिक लंबे इतिहास में उस पर आधे से ज्यादा समय तक शक्तिशाली सेना की हुकमूत रही है.
पाकिस्तान के संकटग्रस्त प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि विपक्ष द्वारा संसद में उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करने के बाद 'प्रतिष्ठान' ने उन्हें तीन विकल्प दिए थे- ‘इस्तीफा, अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान या चुनाव.’ हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि ‘प्रतिष्ठान’ से उनका इशारा किस तरफ है. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि उनकी जान खतरे में है. उन्होंने कहा कि विपक्ष उनको बदनाम करने का प्लान बना रहा है.
इमरान खान ने कहा, "मैं अपने देशवासियों को बताना चाहता हूं कि मेरी जान भी खतरे में है. उन्होंने (विपक्ष) मेरे चरित्र हनन की भी योजना बनाई है. सिर्फ मेरी ही नहीं बल्कि मेरी पत्नी की भी. इमरान खान ने कहा कि मेरी जान को खतरा है, लेकिन मैं खामोश नहीं बैठूंगा. उन्होंने कहा, "ये लोकल लोग जो सारे मिले हुए हैं इनको ये पता है कि इमरान खान चुप नहीं बैठेगा.... उनको क्या लगता है कि मैं चुपचाप तमाशा देखूंगा. मैं सब के सामने कह रहा हूं कि मेरी जान को भी खतरा है. चरित्र हनन करने का एक अलग कैंपेन तैयार किया हुआ है...हर किस्म की, गलत किस्म की ये बातें करेंगे."