![Pakistan Political Crisis: गिरी इमरान खान की सरकार, अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी की हुई हार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/05/23193210/AP_19143459293357.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Pakistan Political Crisis: गिरी इमरान खान की सरकार, अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी की हुई हार
ABP News
पाकिस्तान में सियासी भूचाल आ गया है. पाकिस्तानी संसद में वोटिंग में प्रधानमंत्री इमरान सरकार की हार हो गई है.
पाकिस्तान में जारी राजनीतिक अस्थिरता के बीच अब इमरान खान की सरकार गिर गई है. आज पाकिस्तानी संसद में इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग में उनकी सरकार की हार हो गई. 174 वोट इमरान खान के खिलाफ पड़े. इमरान की पार्टी के सांसद वोटिंग के दौरान सदन से बाहर रहे. वोटिंग के दौरान सिर्फ विपक्ष के सांसद मौजूद रहे.
बता दें कि पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश ने रात 12 बजे सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे खोलने का फैसला किया था, क्योंकि नेशनल असेंबली के अध्यक्ष असद कैसर ने प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान की अनुमति नहीं दी थी. ऐसे में कोर्ट के आदेश के बाद अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग आधी रात में हुई.
More Related News