
Pakistan Political Crisis: कुर्सी बचाने के लिए अपनी ही चिट्ठी के दांव में उलझे इमरान खान, पाकिस्तान के लिए बने फजीहत
ABP News
Paksitan News: पाकिस्तान के पीएम इमरान खान इस वक्त अपनी कुर्सी बचाने का हर जतन कर रहे हैं. इसी जुगत में उन्होंने अपने खिलाफ विदेशी साजिश और उसके कथित सबूत वाली चिट्ठी का दांव भी चला है.
Pakistan Latest Updates: पाकिस्तान के पीएम इमरान खान इस वक्त अपनी कुर्सी बचाने का हर जतन कर रहे हैं. इसी जुगत में उन्होंने अपने खिलाफ विदेशी साजिश और उसके कथित सबूत वाली चिट्ठी का दांव भी चला है. मगर अब इमरान अपने ही दांव में इस कदर उलझ गए हैं कि इसके चलते पाकिस्तान की सियासत और हैसियत ही अंतरराष्ट्रीय मंच पर फजीहत में पड़ गई है. यही वजह है कि अब तक पर्दे के पीछे से नियंत्रण कर रही सेना को भी कुछ ब्रेक लगाने के लिए खुलकर सामने आना पड़ा.
रैली में लहराई थी चिट्ठी
More Related News