
Pakistan Political Crisis: अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग में हार के बाद इमरान खान ने छोड़ा इस्लामाबाद
ABP News
पाकिस्तान में पीटीआई सरकार के खिलाफ हुए अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग में हार के बाद इमरान खान ने इस्लामाबाद छोड़ दिया है. फिलहाल अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग में इमरान के खिलाफ 174 वोट पड़े हैं.
राजनीतिक उथल-पुथल के बीच पाकिस्तान में पीएम इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग की प्रक्रिया शुरू होने के बाद इमरान खान ने इस्लामाबाद छोड़ दिया. आपको बता दें कि पाकिस्तानी पीएम इमरान खान नेशनल असेंबली में जारी अविश्वास प्रस्ताव पर हो रही वोटिंग में हार गए हैं. जिसके बाद वह इस्लामाबाद में अपने पीएम आवास से निकलने के बाद अब हेलिकॉप्टर से इस्लामाबाद से निकल गए हैं.
सदन में इमरान खान के खिलाफ कुल 174 वोट पड़े हैं. जिसके बाद उनकी सरकार गिर गई. वहीं बताया जा रहा है कि इसके बाद इमरान खान अपने बनीगाला घर के लिए निकल गए हैं. पाकिस्तान के पूर्व सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने इसे देश के लिए सबसे बूरा दिन बताया है. वहीं उनका कहना है कि पाकिस्तान में लुटेरों की घर वापसी हुई है.