![Pakistan News: भारी बर्फबारी में फंसने से 23 पर्यटकों की मौत, पाकिस्तान के मंत्री ने दिया ये शर्मनाक बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/27/68617d130a110ae87831b3339ae69a53_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Pakistan News: भारी बर्फबारी में फंसने से 23 पर्यटकों की मौत, पाकिस्तान के मंत्री ने दिया ये शर्मनाक बयान
ABP News
Murree Snowfall: मुरी में मारे गए 23 पर्यटकों में एक 4 साल की बच्ची भी शामिल है. जो बर्फबारी के कारण सर्दी और निमोनिया की चपेट में आ गई जिस वजह से उसकी मौत है गई.
Pakistan News: उत्तरी पाकिस्तान में बर्फीले मौसम के बीच अपने वाहनों में फंसे होने के कारण लगभग 23 पर्यटकों की मौत हो गई. पंजाब प्रांत के रावलपिंडी के मुरी शहर में बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचे थे और इस बीच वहां पर भीषण बर्फबारी शुरु हो गई जिससे वहां पर गाड़ियां फंस गईं और प्रशासन बेबस हो गया.
जहां एक ओर पाकिस्तान के प्रसिद्ध पहाड़ी पर्यटन स्थल मुरी में भीषण बर्फबारी के कारण 23 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है वहीं पाकिस्तान के केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी का घटना को लेकर एक बेहद शर्मनाक बयान सामने आया है. पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल सम़ा से बात करते हुए फवाद चौधरी ने कहा कि सरकार और प्रशासन फंसे हुए लोगों के लिए कुछ नही कर सकता, लोगों को अपना कॉमन सेंस का भी इस्तेमाल करना चाहिए.