Pakistan News: पाकिस्तान में सुरक्षा चौकियों पर हमला: 13 आतंकवादी ढेर, सात सैनिकों की मौत
ABP News
Pakistan: पाकिस्तानी सेना के एक बयान के अनुसार, दोनों चौकियों पर हमलावरों को ढेर करने के बाद, सुरक्षा बलों ने इलाके में छिपे आतंकवादियों की तलाश के लिए अभियान चलाया.
Attack on security posts in Pakistan: पाकिस्तान के अशांत दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में हथियारों से लैस हमलावरों ने सुरक्षा बलों के दो शिविरों पर हमला कर दिया, जिसके बाद भीषण गोलीबारी में कम से कम 13 आतंकवादियों को मार गिराया गया. सेना ने बताया कि घटना में सात सैनिकों की भी मौत हुई है.
प्रतिबंधित बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने पंजगुर और नौशकी जिलों में हुए हमले की जिम्मेदारी ली है. पंजगुर में, हमलावरों ने दो स्थानों से सुरक्षा बलों के शिविर में प्रवेश करने की कोशिश की, जबकि नौशकी में उन्होंने फ्रंटियर कोर (एफसी) पोस्ट में घुसने का प्रयास किया था.
More Related News