Pakistan News: पाकिस्तान ने दी अपनी पहली राष्ट्रीय सुरक्षा नीति को मंजूरी, पढ़ें पूरी खबर
ABP News
Pakistan Parliament: पाकिस्तान की नई राष्ट्रीय सुरक्षा नीति पर विपक्षी दलों ने सरकार पर नयी नीति बनाने के दौरान संसद में विपक्ष की अनदेखी करने का आरोप लगाया है.
Pakistan's New Security Policy: पाकिस्तान के मंत्रिमंडल ने मंगलवार को देश की पहली राष्ट्रीय सुरक्षा नीति (एनएसपी) पर मुहर लगायी जिसमें इस बात पर बल दिया गया है कि आर्थिक प्रगति राष्ट्रीय सुरक्षा के केंद्र में है. वहीं, विपक्षी दलों ने इस कदम की यह कहते हुए आलोचना की है कि सरकार ने नयी नीति बनाने में संसद की अनदेखी की है.
वहीं एक के बाद एक ट्वीट में पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलहाकार मोईद युसूफ ने इसे पाकिस्तान के लिए ‘ऐतिहासिक पल’ करार दिया और कहा कि मंत्रिमंडल ने इस दस्तावेज को मंजूरी दी है जिसे उच्चाधिकार प्राप्त राष्ट्रीय सुरक्षा समिति ने सोमवार को स्वीकृति प्रदान की थी. उन्होंने कहा कि यह वाकई एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. यह नीति नागरिक केंद्रित समग्र राष्ट्रीय सुरक्षा का खाका तैयार करती है और इसके मूल में आर्थिक सुरक्षा है.