Pakistan News: पाकिस्तान के गृहमंत्री ने TLP पर लगाया AK-47 इस्तेमाल करने का आरोप, हिंसक झड़प में मारे गए पुलिसकर्मी
ABP News
Pakistan News: पाकिस्तान के गृहमंत्री ने TLP पर पुलिस के ऊपर हमला करने के लिए AK-47 इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. बता दें कि लाहौर में टीएलपी की ओर से किए गए हमले में 3 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है
Pakistan News: पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख रशीद ने आरोप लगाया है कि टीएलपी (तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान) के प्रदर्शनकारियों ने गुजरांवाला में पुलिसकर्मियों के खिलाफ कलाश्निकोव और एके 47 का इस्तेमाल किया. रशीद ने कहा "कल मैंने चेतावनी दी थी कि विदेशी ताकतें पाकिस्तान पर प्रतिबंध लगाना चाहती हैं." एक स्थानीय समाचार चैनल ने बताया, "टीएलपी एक उग्रवादी संगठन में बदल गया है क्योंकि इसके सदस्यों ने कलाश्निकोव का इस्तेमाल कर रहे पुलिसकर्मियों पर गोलियां चलाई थीं."
TLP पर लगाए AK-47 इस्तेमाल करने का आरोप
More Related News