Pakistan Crisis: अपनों ने कहा- कुर्सी छोड़ें प्रधानमंत्री, सूचना प्रसारण मंत्री का आया बयान- कहीं नहीं जा रही इमरान सरकार
ABP News
इमरान के करीबी बागियों पर भड़के नजर आ रहे हैं. इमरान सरकार की सेना के साथ रिश्तों में भी दरार नजर आ रही है और 28 मार्च को इमरान खान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का टेस्ट होगा.
पाकिस्तान में प्रधानमंत्री का तख्तापलट करने की तैयारी हो गई है. इमरान के करीबी भी उनके साथ नहीं है. करीब 14 सांसद भी विपक्ष के साथ नजर आ रहे हैं, जिसके चलते इन्हें पार्टी की तरफ से नोटिस भेजा गया है. इस बीच इमरान के करीबी बागियों पर भड़के नजर आ रहे हैं. इमरान सरकार की सेना के साथ रिश्तों में भी दरार नजर आ रही है और 28 मार्च को इमरान खान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का टेस्ट होगा.
वहीं पाकिस्तान सरकार के सूचना मंत्री फवाद खान ने कहा कि इमरान खान सरकार कहीं नहीं जा रही है. जो लोग इमरान खान को छोड़कर गए वो भी अच्छी तरह इस बात को समझ लें. इमरान के बिना पाकिस्तान में लोकतंत्र संभव नहीं है. वहीं अविश्वास प्रस्ताव पर इमरान खान ने कहा है कि ज़मीर ख़रीदने में पैसा खर्च हो रहा है. उन्होंने कहा कि यह सिंध सरकार और और जनता का पैसा है. अविश्वास प्रस्ताव से लोगों का पर्दाफाश हो गया है कि किस तरह लोगों से चुराए गए पैसों को ठिकाने लगा दिए गया.