Pakistan Bomb Blast: पाकिस्तान के क्वेटा में बम विस्फोट, चार लोगों की मौत, 15 घायल
ABP News
Pakistan News: अधिकारियों के मुताबिक घायलों को क्वेटा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है और विस्फोट की वजह से आस-पास की इमारतों के शीशे टूट गए.
Blast In Pakistan: पाकिस्तान के क्वेटा प्रांत में बृहस्पतिवार की रात एक बम विस्फोट में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि बम धमाका जिन्ना रोड पर साइंस कॉलेज के पास खड़ी एक कार में हुआ है. जिन्ना रोड क्वेटा के प्रमुख मार्गों में से एक है और खरीदारी के लिए काफी लोकप्रिय एवं सबसे व्यस्त स्थान है. हालांकि अधिकारी इस घटना के पीछे शामिल तत्वों की जांच कर रहे हैं.
अधिकारियों के मुताबिक घायलों को क्वेटा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों ने कहा कि विस्फोट से आस-पास की इमारतों के शीशे टूट गए. पाकिस्तान के इस इलाके में इस्लामिक स्टेट काफी सक्रिय है. गौरतलब है कि इस वर्ष ही घटनास्थल से बमुश्किल 2 किमी दूर चार सितारा होटल सरेना में भी बम ब्लॉस्ट हुआ था. इस पावरफुल बम ब्लॉस्ट ने लगभग पांच जानें ले लीं थी. उल्लेखनीय है कि उस दिन इस होटल में चीनी एंबेसडर भी होटल में मौजूद थे लेकिन वह धमाके के समय आधिकारिक डिनर पर होटल से बाहर गए हुए थे.