Pakistan Blast: फिदायीन हमले में 3 चीनी नागरिकों की मौत से भड़का चीन, पाकिस्तान पर बढ़ाया गुनहगारों को सजा दिलाने का दबाव
ABP News
पाकिस्तान में फिदायीन हमले में तीन चीनी नागरिकों की मौत के बाद चीन ने पाकिस्तान पर हमले के गुनहगारों को सजा दिलाने के लिए दबाव बढ़ा दिया है.
पाकिस्तान में मंगलवार एक फिदायीन हमले में तीन चीनी नागरिकों समेत 4 लोगों की मौत हो गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये हमला कराची यूनिवर्सिटी में हुआ है. बताया जा रहा है एक वैन चीनी नागरिकों को लेकर जैसे ही संस्थान के पास पहुंची वैसे ही बुर्का पहनी एक महिला ने खुद को विस्फोट से उड़ा दिया. इस हमले के बाद चीन ने पाकिस्तान पर हमले के गुनहगारों को सजा दिलाने के लिए दबाव बढ़ा दिया है.
बता दें, इस फिदायीन हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने ली है. पाकिस्तान के नेता इस हमले को पाक-चीन दोस्ती पर हमले के तौर पर पेश कर रहे हैं. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट किया, ये पाक-चीन के सामरिक संबंधों को कमजोर करने की कोशिश के खास एजेंडे के तहत किया गया एक और हमला है.