Pakistan Blast: कराची यूनिवर्सिटी परिसर में धमाका, 3 चीनी नागरिकों समेत 4 की मौत
ABP News
Karachi University Blast: जियो न्यूज के मुताबिक ये घटना कन्फ्यूशियस इंस्टीट्यूट के पास हुई है. शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक कराची यूनिवर्सिटी के कन्फ्यूशियस इंस्टीट्यूट के पास एक वैन में धमाका हुआ.
Pakistan Blast: पाकिस्तान में एक बार फिर से धमाका हुआ है. जिसमें 4 लोगों की मौत होने की खबर है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को बचाव सूत्रों का हवाला देते हुए बताया है कि कराची यूनिवर्सिटी के परिसर के अंदर एक कार विस्फोट में तीन चीनी नागरिकों समेत 4 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक ये एक टारगेटेड हमला था. चाइनीज टीचर को निशाना बनाया गया. इस धमाके में 2 लोग घायल बताए जा रहे हैं. जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना कन्फ्यूशियस इंस्टीट्यूट के पास हुई है. शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक कराची यूनिवर्सिटी के कन्फ्यूशियस इंस्टीट्यूट के पास एक वैन में धमाका हुआ. विस्फोट के बाद बचाव और सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंचीं है. पूरे इलाके की घेराबंदी की गई है. इसके साथ ही बचाव और राहत अभियान जारी है.
ब्लास्ट में तीन विदेशी समेत 4 लोगों की मौत