
Pakistan: विपक्ष का दावा- बस डेढ़ दिन के मेहमान हैं इमरान खान, कल होगा प्रधानमंत्री के इम्तिहान का फैसला
ABP News
रविवार को पाक संसद में होने वाले अविश्वास प्रस्ताव की वोटिंग में इमरान खान की सरकार गिरना तय माना जा रहा है. इसके बावजूद इमरान इतीफा देने को तैयार नहीं हैं.
पाकिस्तान में सियासी उथल-पुथल जारी है. इमरान खान का पाकिस्तान के पीएम पद से हटना लगभग तय माना जा रहा है. रविवार यानी कल पाक संसद में होने वाले अविश्वास प्रस्ताव की वोटिंग में इमरान खान की सरकार गिर सकती है. इसके बावजूद इमरान इतीफा देने को तैयार नहीं हैं. इमरान ने आखरी गेंद तक पारी खेलने का मन बनाते हुए कहा कि 'ये बाजी पलट जाएगी.'
दरअसल, पाकिस्तान के निजी चैनल को दिए एक इंटरव्यू में भी इमरान खान ने खुले शब्दों में कहा है कि वो विपक्ष के सामने आखिरी गेंद तक लड़ेंगे. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर कड़ा वार भी किया. उन्होंने कहा, 'विपक्ष पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त है और इनका पैसा विदेशों में जमा है. अपने बैंक अकाउंट सीज होने के डर के चलते इन लोगों ने विदेशी ताकतों का साथ दिया है.