Pakistan में मैच जीतने पर मने जश्न की नहीं, डरावनी फोटो 2013 के बम ब्लास्ट की है
The Quint
Pakistan T-20 Win Blast Fact Check। साल 2013 में पाकिस्तान के क्वेटा में बम धमाका हुआ था, तब की फोटो हाल की बताकर शेयर। In the year 2013, there was a bomb blast in Quetta, Pakistan, Old photo of that incident goes viral as recent
सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर हो रही है, जिसमें कई जली हुई गाड़ियां और बाइक जमीन पर पड़ी देखी जा सकती हैं. इस फोटो को 24 अक्टूबर को हुए टी-20 वर्ल्ड कप के बीच इंडिया-पाकिस्तान मैच से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. इस मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan) ने इंडिया पर जीत हासिल की थी.फोटो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि इस मैच में पाकिस्तान ने जीत हासिल की, जिसकी खुशी में पाकिस्तान में बम फोड़े गए.ADVERTISEMENTहालांकि, पड़ताल में हमने पाया कि ये फोटो पाकिस्तान की तो है, लेकिन हाल की नहीं है. फरवरी 2013 में पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा शहर में एक बम धमाका हुआ था, जिसमें कई लोग मारे गए थे. ये फोटो उसी घटना की है.दावाइस फोटो को शेयर कर लिखा जा रहा है, ''भारत को 10 विकेट से हराने कि खुशी में बम फोडने से पाकिस्तान मे दस मरे, कई घायल''पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)इस फोटो को कई यूजर्स ने फेसबुक और ट्विटर दोनों जगह इसी दावे से शेयर किया है. इनके आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.पड़ताल में हमने क्या पायाफोटो को रिवर्स इमेज सर्च करने पर, हमें Mint की एक रिपोर्ट मिली. 16 फरवरी 2013 को पब्लिश इस रिपोर्ट में इसी फोटो का इस्तेमाल किया गया था. फोटो के कैप्शन के मुताबिक, ये घटना 10 जनवरी 2013 को क्वेटा शहर में बम धमाके की है. फोटो के कैप्शन में Reuters के फोटो ग्राफर नसीर अहमद को क्रेडिट दिया गया था.इस फोटो का इस्तेमाल Mint की इस रिपोर्ट में किया गया था.(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Mint)जो फोटो वायरल हो रही है उसमें भी सबसे नीचे बाईं ओर फोटो क्रेडिट में Reuters लिखा देखा जा सकता है.वायरल फोटो में Reuters लिखा देखा जा सकता है(फोटो: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)Mint और वायरल फोटो दोनों जगह से क्लू लेकर हमने 'bomb explosion in Quetta January 10, 2013. REUTERS/Naseer Ahmed' कीवर्ड सर्च करके देखा. हमें 10 जनवरी को Reuters पर पब्लिश एक रिपोर्ट मिली, जिसकी हेडलाइन थी, ''Bomb blast kills 11, injures 40 in Pakistani city of Quetta''इस रिपोर्ट में वायरल फोटो का इस्तेमाल किया गया था और फोटो क्रेडिट नसीर अहमद को दिया गया था.ये रिपोर्ट 10 जनवरी 2013 को पब्लिश हुई थी(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Reuters)ADVERTISEMENTक्या हुआ था क्वेटा में?Reuters की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के पूर्वी प्रांत की राजधानी क्वेटा में भीड़भाड़ वाले एक इलाके में हुए बम धमाके में 11 लोगों की मौत औ...