Pakistan में भीड़ का आतंक, श्रीलंकाई श्रमिक को पीट-पीट कर मार डाला, ये थी वजह
ABP News
Pakistan News: पाकिस्तान के पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुज़दार ने ट्वीट करते हुए कहा कि वह इस ‘भयानक घटना’ से ‘बेहद स्तब्ध’ हैं
Mob Lynching In Pakistan: पाकिस्तान के सियालकोट जिले में शुक्रवार को एक श्रीलंकाई श्रमिक को पीट कर मारने के बाद उसे जलाने का मामला सामने आया है. खबर के मुताबिक, सियालकोट की वजीराबाद रोड़ पर स्थित एक फैक्ट्री के एक्सपोर्ट मैनेजर को वहां पर काम करने वाले श्रमिकों ने मरने तक पीटा और फिर उसके मृत शरीर को जला दिया.
सियालकोट के पुलिस अधिकारी उमर सईद मलिक ने उस व्यक्ति की पहचान श्रीलंकाई नागरिक प्रियंता कुमारा के रूप में की है. सियालकोट के पुलिस प्रमुख अरमागन गोंडल ने प्रेस को बताया कि फैक्ट्री के कर्मचारियों ने उस पर पैगंबर मुहम्मद के नाम वाले पोस्टरों को अपवित्र करने का आरोप लगाया था.
More Related News