![Pakistan: भारत के 'वज्र' से सहमा पाकिस्तान, मुकाबले के लिए चीन से खरीदा SH-15 Howitzer तोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/28/dff87b59ff91886c556b20224c0bb927_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Pakistan: भारत के 'वज्र' से सहमा पाकिस्तान, मुकाबले के लिए चीन से खरीदा SH-15 Howitzer तोप
ABP News
Pakistan: मीडिया रिपोर्ट की माने तो होवित्जर (SH-15 Howitzers) को पाकिस्तान ने पहाड़ी इलाकों में भारत के साथ लगती सीमा पर तैनात करने के लिए खरीदा है. इसके जरिए 155 एमएम के गोले को दागा जा सकता है.
SH-15 Howitzers: आर्थिक मोर्चे पर खस्ताहाल पाकिस्तान अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहा है. अक्सर गीदड़भभकी देने वाला पाकिस्तान भारत के K-9 वज्र (Indian K-9 Vajra) से मुकाबले के लिए एसएच-15 होवित्जर (SH-15 Howitzer) तोप खरीदा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने चीन से साल 2019 में ही 236 SH-15 155 एमएम होवित्जर खरीदने को लेकर समझौता किया था. बताया जा रहा है कि इसमें से कुछ होवित्जर यूनिट को इसी साल पाकिस्तान को सौंप दिया गया है. 2018 में भी यह होवित्जर तोप कराची में एक डिफेंस एक्सपो (Defence Expo) में दिखाया गया था.
पाकिस्तान ने चीन से खरीदा एसएच-15 होवित्जर