Pakistan: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में दो सैन्य ठिकानों पर हमला, 1 सैनिक मारा गया, इस संगठन ने ली जिम्मेदारी
ABP News
Pakistan Attack: सूत्रों के मुताबिक ये हमले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के शीतकालीन ओलिंपिक खेलों के उद्घाटन के लिए बीजिंग रवाना होने से कुछ घंटे पहले किए गए थे.
Attack On Military Bases in Pakistan: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत (Balochistan Province) में अलगाववादी विद्रोहियों ने सेना को निशाना बनाकर हमला किया है. विद्रोहियों ने दो सैन्य ठिकानों (Military Bases) पर हमला किया है. इस हमले में एक जवान की मौत हो गई है. जबकि जवाबी कार्रवाई में चार आतंकी भी मारे गए हैं. इस हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी (Baloch Liberation Army) ने ली है. सेना ने कहा है कि ये हिंसा उस प्रांत में हुई है जहां चीन भी निवेश कर रहा है. जानकारी के मुताबिक ये हमले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के शीतकालीन ओलिंपिक खेलों के उद्घाटन के लिए बीजिंग रवाना होने से कुछ घंटे पहले किए गए थे.
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में 2 सैन्य ठिकानों पर हमले