
Pakistan: पाकिस्तानी सेना का दावा, भारत की ओर से दागी गई बिना वॉर हेड की अज्ञात मिसाइल, हो सकता था बड़ा हादसा
ABP News
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने कहा कि नौ मार्च को एक 'वस्तु' ने भारतीय क्षेत्र से उड़ान भरी और अपना मार्ग भटक कर पाकिस्तान के क्षेत्र में प्रवेश कर गिर गई.
पाकिस्तानी थल सेना ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि उसने कथित तौर पर भारत से उसके हवाई क्षेत्र में आ रही एक मिसाइल का पता लगाया है, जो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गिर गया. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने मीडिया से कहा कि नौ मार्च को शाम छह बजकर 43 मिनट पर एक तेज गति से उड़ने वाली वस्तु ने भारतीय क्षेत्र से उड़ान भरी और वह अपना मार्ग भटक कर पाकिस्तान के क्षेत्र में प्रवेश कर गयी तथा गिर गयी.
पाकिस्तान की एयर डिफेंस ने किया ट्रैक
More Related News