![Pakistan: नवाज शरीफ को सजा सुनाने का था दबाव, चीफ जस्टिस के Audio Tape सामने आने से भूचाल, पत्रकार पर जानलेवा हमला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2016/09/22064521/1-nawaz-sharif1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Pakistan: नवाज शरीफ को सजा सुनाने का था दबाव, चीफ जस्टिस के Audio Tape सामने आने से भूचाल, पत्रकार पर जानलेवा हमला
ABP News
Pakistan News: टेप को जारी करने से पहले पत्रकार अहमद नूरानी ने इसकी अमेरिका में फोरेंसिक जांच कराई, ताकि बाद में कोई यह इल्जाम न लगा सके कि यह टेप जाली है.
Pakistan News: वहीं अगर इस टेप को सच मानें तो बिल्कुल साफ हो जाता है कि तीन साल पहले इमरान खान सिर्फ फौज की वजह से सत्ता में आए थे, इसमें उनका कोई करिश्मा नहीं था और न ही उन्हें इतने वोट मिले थे कि उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) सरकार बना पाती. पाकिस्तान के खोजी पत्रकार द्वारा की गई खूफिया रिपोर्ट में वो Audio शामिल है जिसमें पाकिस्तान के पूर्व मुख्य न्यायाधीश किसी अनजान शख्स से ये कह रहे हैं कि पाकिस्तान में न्यायपालिका स्वतंत्र नहीं है, उस पर फौज का दबाव रहता है. यह टेप साल 2018 में हुए आम चुनाव से कुछ दिन पहले का है. तब इमरान कंटेनर्स पर चढ़कर इस्लामाबाद में रैलियां कर रहे थे. नवाज पर भ्रष्टाचार, चोरी और फौज को बदनाम करने के आरोप लग रहे थे.
बाद में पनामा पेपर्स लीक और बाकी मामलों में नवाज को 10 साल जबकि बेटी मरियम को 8 साल की सजा सुनाई गई. उन्हें जेल भेजा गया. जिसके बाद से ही नवाज इलाज के लिए लंदन चले गए और अब तक नहीं लौटे. मरियम ने सजा के खिलाफ अपील की. हालांकि मामला पेंडिंग है.