Pakistan के पीएम इमरान खान को भारत ने फिर लताड़ा, UN में ओसामा बिन लादेन को बताया था शहीद
ABP News
India in UN: संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति (TS Tirumurti) ने कहा कि हम अपने पड़ोसी देश में आतंकी गतिविधियों और उसके खतरे को लगातार उजागर करते रहे हैं.
India On Pakistan PM Imran Khan: भारत ने एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र (UN) में आतंकी ओसामा बिन लादेन (Osama Bin Laden) को शहीद कहने पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को लताड़ लगाई है. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति (TS Tirumurti) ने कहा कि पाकिस्तान ने सीमा के पास आतंकवाद (Terrorism) को काफी बढ़ावा दिया है. 2008 के मुंबई और 2016 के पठानकोट में हुए बड़े आतंकवादी हमले को कभी नहीं भुलाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि भारत को पाकिस्तान के आतंकियों के कारनामे से बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है. भारत आतंकवाद की वजह से मानवीय कीमत चुकाने से पूरी तरह से अवगत है.
भारत ने UN में पाकिस्तान को फिर लगाई लताड़