
Pakistan की Drone वाली साजिश, Punjab में अमृतसर के अजनाला सेक्टर में दो पैकेट गिराए, जांच जारी
ABP News
तलाशी के दौरान अब तक संदिग्ध प्रतिबंधित पदार्थ के साथ पीले रंग के दो पैकेट बरामद किए गए हैं. हालांकि इन पैकट के अंदर विस्कोटक सामग्री है या नशीले पदार्थ हैं, इसकी जांच जारी है.
Amritsar News: पड़ोसी देश और आतंक को पनाह देने वाला पाकिस्तान लगातार ड्रोन के जरिए भारत के खिलाफ साजिशें रच रहा है. ताजा मामला पंजाब में अमृतसर का है. यहां के अजनाला सेक्टर में पंज गराई पोस्ट के नज़दीक ड्रोन के जरिए दो पैकेट फेंके गए हैं. हालांकि इन पैकट के अंदर विस्कोटक सामग्री है या नशीले पदार्थ हैं, इसकी जांच जारी है. फिलहाल बीएसएफ ने इलाके में सर्च अभियान शुरू कर दिया है.
बीएसएफ के जवानों ने की ड्रोन पर फायरिंग
More Related News