Pakistan का नया पैंतरा, Sri Lanka और Bangladesh के साथ बनाया ICC World Cup की मेजबानी का प्लान
Zee News
पाकिस्तान (Pakistan) ने आखिरी बार साल 1996 में भारत (India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के साथ मिलकर वनडे वर्ल्ड कप (World Cup) की संयुक्त मेजबानी की थी, लेकिन अब वो इस ग्लोबल टूर्नामेंट को होस्ट करने के लिए बीसीसीआई (BCCI) से टकराने का प्लान बना रहा है.
नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) 'जेंटलमैन' गेम के सबसे बड़े टूर्नामेंट आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC World Cup) की मेजबानी को लेकर बेकरार है. ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि पीसीबी (PCB) ने इसके लिए श्रीलंका (Sri Lanka) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बोर्ड के साथ संयुक्त मेजबानी के लिए हाथ मिला लिया है. It is learnt that the PCB wants to stage 2027 and 2031 World Cups jointly with the SLC and the BCB and stage two Twenty20 World Cups in association with the UAE board | इसके अलावा पीसीबी (PCB) ने यूएई (UAE) के एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (Emirates Cricket Board) के साथ मिलकर एक ग्रुप तैयार करने जा रहा है. ये दोनों बोर्ड मिलकर 2024 से लेकर 2031 के साइकिल में 2 आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) की मेजबानी हासिल करने की कोशिश करेंगे. — Cricbuzz (@cricbuzz)More Related News