Pakistan: एक बार फिर तोड़ी गई महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति, वीडियो हो रहा वायरल
NDTV India
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के लाहौर किले में प्रतिबंधित तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) के एक कार्यकर्ता द्वारा मंगलवार को पहले सिख शासक महाराजा रणजीत सिंह की नौ फीट ऊंची कांस्य की प्रतिमा तोड़ दी गई.
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में लाहौर किले में लगी प्रथम सिख शासक महाराजा रणजीत सिंह की नौ फुट ऊंची कांस्य की बनी प्रतिमा प्रतिबंधित तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) के एक कार्यकर्ता ने मंगलवार को तोड़ दी. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें आरोपी नारे लगाते हुए मूर्ति की बांह तोड़ते और सिंह की प्रतिमा को घोड़े से नीचे गिराते दिख रहा है. वीडियो में यह भी दिखा कि इसी दौरान एक अन्य व्यक्ति प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने वाले व्यक्ति को आकर रोकता है.More Related News