
PAK vs ZIM: Wesley Madhevere ने फेंकी रहस्यमयी गेंद, हैरान होकर पिच पर ही खड़े हो गए Fakhar Zaman
Zee News
PAK vs ZIM: पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को हरारे में खेले गए तीन मैच की सीरीज के पहले टी20 में 11 रनों से मात दी. इस मैच में जिम्बाब्वे के स्पिन गेंदबाज वेस्ले मधवेरे (Wesley Madhevere) की एक गेंद की चर्चा सब जगह की जा रही है.
नई दिल्ली: पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे (PAK vs ZIM) को हरारे में खेले गए तीन मैच की सीरीज के पहले टी20 में 11 रनों से मात दी. इसी के साथ पाकिस्तान ने इस सीरीज में अब 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. लेकिन इस मैच में जिम्बाब्वे के स्पिन गेंदबाज वेस्ले मधवेरे (Wesley Madhevere) की एक गेंद की चर्चा सब जगह की जा रही है. Yessir !!! Wesley Madhevere gets rid of Fakhar Zaman पाकिस्तान के खिलाफ जिम्बाब्वे के स्पिनर वेस्ले मधवेरे (Wesley Madhevere) ने एक रहस्यमयी गेंद फेंकी. दरअसल पाकिस्तान की पारी का छठा ओवर मधवेरे फेंकने के लिए आए. इस ओवर की दूसरी गेंद पर पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज फखर जमां (Fakhar Zaman) क्रीज पर थे. मधवेरे ने एक स्पिन गेंद फेंकी और फखर उस पर शॉट मारने की कोशिश में बोल्ड हो गए. मधवेरे की इस गेंद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. — Kudakwashe (@kudaville)More Related News