
PAK vs ZIM 2nd T20I: Babar Azam को आउट करने पर Zimbabwe के गेंदबाज Luke Jongwe ने जूते से किया 'फोन कॉल'
Zee News
बाबर आजम (Babar Azam) को जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के गेंदबाज ल्यूक जोंगवे (Luke Jongwe) ने अपना शिकार बनाया. उन्होंने बाबर को वेस्ली माधेवेरे (Wesley Madhevere) के हाथों कैच आउट करा दिया और जबरदस्त तरीके से सेलिब्रेट किया.
नई दिल्ली: जिम्बाब्वे (Zimbabwe) की टीम ने शुक्रवार को एक बड़ा उलटफेर करते हुए हरारे (Harare) में खेले गए दूसरे टी20 में पाकिस्तान (Pakistan) को 19 रनों से शिकस्त दी. इसी के साथ जिम्बाब्वे ने अब 3 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी भी कर ली है. From 78/3 to 99-all out Shamsi's brother spotted in Zimbabwe with the celebration! Looked that Celebration of Luke Jongwe in this T20I match. Haha this is cool.... gotta have some fun and enjoy yourself abit while playing this beautiful game पाकिस्तान (Pakistan) से टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे (Zimbabwe) की टीम ने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 118 रन बनाए. जिम्बाब्वे की तरफ से ओपनर तिनाशे कामुनहुकामवे (Tinashe Kamunhukamwe) ने सबसे ज्यादा 34 रनों बनाए. इसके अलावा रेगिस चकाब्वा (Regis Chakabva) ने 18 रन का योगदान दिया. Pakistan implode as Zimbabwe register a stunning 19-run victory to level the T20I series — Noman Views (@Noman2294) — ICC (@ICC) — CricketMAN2 (@man4_cricket) — Tabraiz Shamsi (@shamsi90)More Related News