
PAK vs WI: हर तरफ Fawad Alam की Century के चर्चे, जानिए क्यों खास है ये पारी
Zee News
35 साल के फवाद आलम (Fawad Alam) पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट टीम के संकटमोचक बन चुके हैं. वो अक्सर ऐसे वक्त में कमाल करते हैं जब उनकी टीम बेहद मुश्किल हालात में होती है.
नई दिल्ली: वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ पहला टेस्ट हारकर पाकिस्तान (Pakistan) 2 मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ चुका है. अब किंग्सटन (Kingston) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में पाक टीम मेजबान पर दबदबा बनाने की पूरी कोशिश कर रही है. Pakistan have declared after posting 302/9 in their first innings. Fawad Alam reaches his fifth Test century coming off 186 balls | | Coming in at 3 wickets down for 2 runs and scoring your fifth .. Fawad Alam, you always leave us with no words. Top lad! The King has scored another like a boss. 5 s in just 13 games, 5 different countries, 5 different grounds. Ladies and gentlemen, Fawad Alam for you! पाकिस्तान (Pakistan) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 302-9 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी. इसके जवाब में वेस्टइंडीज (West Indies) 39 पर 3 विकेट गंवा चुका है. मेहमान टीम के पास ये मुकाबला जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबार करने का मौका है. — ICC (@ICC) — PSL Memes (@PSLMemesWalay) — Daniyal Mirza (@Danitweets___)More Related News