
PAK vs WI: पाकिस्तान के स्टार ओपनर Mohammad Rizwan ने रचा इतिहास, टी20 में ऐसा करने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज़ बने
ABP News
Mohammad Rizwan Records: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 में 87 रनों की मैच विनिंग पारी खेलने वाले मोहम्मद रिजवान टी20 क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में 2000 रन बनाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज़ बन गए.
Mohammad Rizwan Crosses 2000 T20 Runs In Calendar Year: वेस्टइंडीज के खिलाफ कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 में पाकिस्तान के स्टार ओपनर मोहम्मद रिजवान ने इतिहास रच दिया. इस मैच में 87 रनों की मैच विनिंग पारी खेलने वाले मोहम्मद रिजवान टी20 क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में 2000 रन बनाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज़ बन गए.
रिजवान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 में यह उपलब्धि हासिल की. वह जब 54 रनों पर थे तब उन्होंने इस साल टी20 क्रिकेट में 2000 रन पूरे कर लिए. इससे पहले रिजवान टी20 इंटरनेशनल में भी एक कैलेंडर ईयर में 1000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज़ बने थे.