
PAK vs SA: हवा में उड़कर इस PAK खिलाड़ी ने लपका हैरतअंगेज कैच, आप भी देख रह जाएंगे हैरान
Zee News
PAK vs SA: पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में फहीम अशरफ (Faheem Ashraf) ने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एडेन मार्कराम (Aiden Markram) का एक लाजवाब कैच लपका.
नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान में अक्सर खिलाड़ियों को शानदार कैच लपकते हुए देखा जाता है. ऐसा ही एक बेहतरीन नजारा पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका (PAK vs SA) के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में देखने को मिला. इस मैच में पाकिस्तान के खिलाड़ी फहीम अशरफ (Faheem Ashraf) ने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एडेन मार्कराम (Aiden Markram) का एक लाजवाब कैच लपका. Faheem Ashraf takes superb diving forward catch फहीम अशरफ (Faheem Ashraf) का ये कैच इतना शानदार था कि आउट होने वाले बल्लेबाज एडेन मार्कराम (Aiden Markram) हैरान रह गए. दरअसल 7वें ओवर में शाहीन अफरीदी गेंदबाजी के लिए आए. तभी उनकी एक गेंद पर मार्कराम ने एक शॉट खेला. मिड-ऑन पर खड़े फहीम अशरफ ने हवा में उड़ते हुए शानदार डाइव लगाकर उस कैच को लपक लिया. मार्कराम ने अपनी पारी में 23 गेंद खेलकर 19 रनों की पारी खेली. खास बात ये थी की मार्करम अपनी इस पारी के दौरान अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे थे और उन्होंने अपनी छोटी सी पारी में ही 3 चौके और एक छक्का लगा दिया था. — Bilal Zafar (@_Bilalzafar)More Related News