PAK VS ENG: क्रिकेट की पिच पर होने जा रहा तगड़ा नुकसान, फिर भी इस बात पर अड़ा पाकिस्तान
Zee News
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच क्रिकेट श्रृंखला आठ जुलाई से शुरू होनी है, जिसके प्रसारण के लिए पाकिस्तान ने भारतीय कंपनी से अनुबंध प्रस्ताव को ठुकराया दिया है. इस फैसले के बाद पाकिस्तान को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.
इस्लामाबाद: पाकिस्तान कैबिनेट ने मौजूदा राजनीतिक तनाव के कारण पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच आगामी क्रिकेट श्रृंखला के सीधे प्रसारण के लिए भारतीय कंपनी के साथ अनुबंध के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है. सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कैबिनेट की बैठक के बाद मीडिया को बताया कि पाकिस्तान टेलीविजन (पीटीवी) ने सरकार से मैचों के प्रसारण के लिए स्टार और सोनी से करार पर हस्ताक्षर का आग्रह किया था.More Related News