Pak Terrorist Arrested: दिल्ली हाईकोर्ट ब्लास्ट से जुड़े मोहम्मद अशरफ के तार? पाकिस्तानी आतंकी ने पुलिस के सामने किए बड़े खुलासे
ABP News
7 सितंबर 2011 को हाईकोर्ट के गेट नंबर 4 और 5 के बीच धमाका हुआ था जिसमें 15 लोगों की मौत हुई थी.अशरफ को लक्ष्मी नगर इलाके के रमेश नगर से गिरफ्तार किया गया था.
नई दिल्ली: दिल्ली में गिरफ़्तार पाकिस्तानी आतंकी अशरफ़ को लेकर लगातार ख़ुलासे हो रहे हैं. नई जानकारी ये आई है कि 2011 में दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर हुए धमाकों में भी अशरफ़ शामिल था. हाईकोर्ट के बाहर जो धमाका हुआ था, उस दौरान अशरफ़ ने हाईकोर्ट की रेकी की थी. इसके अलावा 2011 के आसपास इसने आईटीओ स्थित पुलिस हेडक्वाटर ( पुराना पुलिस हेडक्वाटर ) की रेकी की थी, आईएसबीटी की रेकी भी की थी. सूत्रों के मुताबिक़ दिल्ली पुलिस से पूछताछ में अशरफ़ ने ये ख़ुलासा किया है. 7 सितंबर 2011 को हाईकोर्ट के गेट नंबर 4 और 5 के बीच धमाका हुआ था जिसमें 15 लोगों की मौत हुई थी. आतंकी अशरफ को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक सूचना के बाद इसे लक्ष्मी नगर इलाके के रमेश नगर से गिरफ्तार किया था.
इंडिया गेट और लाल किले की भी की थी रैकीमोहम्मद अशरफ ने पूछताछ में बताया कि उसने इंडिया गेट और लाल किले की भी रैकी की थी. पूछताछ में करीब ऐसी 10 जगहों की रेकी करने की बात कबूल की है. पूछताछ में ये भी बताया कि वो नई दिल्ली के वीआईपी इलाके को टारगेट नहीं करना चाहता था. क्योंकि वहां कम नुकसान होता है. ये सभी रैकी कई साल पहले करने की बात कर रहा है. लेकिन अभी इसने कहा रैकी की, और कहा आतंकी वारदात को अंजाम देना चाहता था. वो नहीं बताया है.