
Pak Political Crisis: फ्लोर टेस्ट से पहले इमरान खान ने खोया बहुमत! सहयोगी एमक्यूएम-पी ने दिया विपक्ष का साथ
ABP News
Pak Political Crisis: पाकिस्तानी मीडिया ने आंतरिक मंत्री शेख राशिद अहमद के हवाले से कहा कि पीएम इमरान खान आज शाम को राष्ट्र को संबोधित करेंगे.
Pak Political Crisis: पाकिस्तान में सियासी हालात गंभीर होते जा रहे हैं. केंद्र में पीटीआई की प्रमुख सहयोगी मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) ने अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में संयुक्त विपक्ष के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान के संघीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक पाकिस्तान मीडिया ने यह दावा किया है. एमक्यूएम-पी के सरकार से बाहर जाने के बाद इमरान खान ने बहुमत खो दिया है.
पाकिस्तानी मीडिया ने आंतरिक मंत्री शेख राशिद अहमद के हवाले से कहा कि पीएम इमरान खान आज शाम को राष्ट्र को संबोधित करेंगे. वह मौजूदा सरकार को गिराने के उद्देश्य से एक 'विदेशी साजिश' पत्र के खिलाफ जनता को विश्वास में लेने के लिए संबोधित करेंगे.