
Pak News: पाकिस्तान के NSA की अमेरिका को खरी-खरी, कहा- हमें बिक्री के लिए न समझा जाए
ABP News
Pakistan Statement On America: अफगानिस्तान में 20 साल बाद तालिबान की वापसी से पाकिस्तान के हौसले बुलंद हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का एक बयान अमेरिका के खिलाफ चेतावनी समझा जा सकता है.
NSA Ultimatum To Amercia: अफगानिस्तान में बदली परिस्थिति से पाकिस्तान काफी खुश है. सरकार और सेना के लिए तालिबान का सत्ता में आना किसी जीत से कम नहीं. नए हालात में पाकिस्तान (Pakistan) के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (National Security Advisor) का एक बयान काफी चर्चा में है. उन्होंने अमेरिकी अखबार ‘वॉशिंगटन पोस्ट’ को एक टेलिफोनिक इंटरव्यू दिया है. जानकारों का कहना है कि ये अमेरिका को चेतावनी के तौर पर समझा जा सकता है. डॉक्टर मोईद ने कहा कि पाकिस्तान अब बिक्री के लिए नहीं है.
पाकिस्तान के NSA की अमेरिका को खरी- खरी
More Related News