
Pak In UP Elections: अखिलेश यादव को पाकिस्तान जाने की सलाह पर भड़की समाजवादी पार्टी, कहा-मानसिक संतुलन खो चुके हैं BJP नेता
ABP News
Pakistan In UP Elections: बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि अगर अखिलेश जी को हिंदुस्तान में कोई अपना हीरो नजर नहीं आता है, कोई महापुरुष नजर नहीं आता है.
UP Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राजनेताओं की जुबानी जंग अब तेज होती जा रही है. यूपी चुनाव में जिन्ना के बाद अब पाकिस्तान की एंट्री हो गई है. बस्ती से बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को पाकिस्तान जाने की सलाह क्या दी सपा और कांग्रेस ने उन्हें आड़े हाथों लिया है. सपा प्रवक्ता ने तो यहां तक कह दिया है कि वह अपना मानसिक संतुलन खो बैठें है.
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया का हरीश द्विवेदी पर पलटवार करते हुए कहा- अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं उन्हें इलाज की जरूरत है. जबकि, दूसरी तरफ हरीश द्विवेदी के बयान पर कांग्रेस ने भी हमला बोला है. कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा - बीजेपी की आदत हो गई है हर रोज किसी न किसी को पाकिस्तान भेजने की बात करते हैं.