
PAK पूर्व कप्तान से शाहीन अफरीदी की हुई थी झड़प, अब अफसोस जताया तो अख्तर ने कहा- गर्व है..'
NDTV India
पीएसएल 2021 (PSL 2021) में लाहौर कलंदर्स और क्वेटा ग्लेडिएटर्स के बीच मैच के दौरान बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) अपने पूर्व कप्तान सरफऱाज अहमद (Sarfaraz Ahmed) के साथ लाइव मैच में भिड़ गए थे और एक दूसरे से बहस करते हुए नजर आए थे
पीएसएल 2021 (PSL 2021) में लाहौर कलंदर्स और क्वेटा ग्लेडिएटर्स के बीच मैच के दौरान बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) अपने पूर्व कप्तान सरफऱाज अहमद (Sarfaraz Ahmed) के साथ लाइव मैच में भिड़ गए थे और एक दूसरे से बहस करते हुए नजर आए थे. उस घटना की काफी आलोचना हुई थी. अब खुद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ने अपने पूर्व कप्तान सरफराज के साथ हुए झड़प को लेकर ट्वीट किया और माफी मांगी है. शाहीन ने ट्वीट में लिखा, सैफी भाई( सरफराज अहमद) हम सभी की शान है, वह मेरे लिए हमेशा कप्तान थे और रहेंगे। उस दिन गेम में जो कुछ भी हुआ वह उस पल की गर्माहट थी. मुझे उस समय शांत रहना चाहिए था, मैंने हमेशा अपने सीनियरों का सम्मान किया है और मैं सरफराज भाई के लिए दुआ और शुभकामनाएं देता हूं..'More Related News