
PAK क्रिकेट टीम में दिखा नेपोटिज्म, Azam Khan के सिलेक्शन पर फैंस ने मचाया बवाल
Zee News
पाकिस्तान ने पूर्व कप्तान मोईन खान (Moin Khan) के बेटे और नए खिलाड़ी आजम खान (Azam Khan) को इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुनी गई टी20 टीम में शामिल किया गया है. अब इस बात के ऊपर पाकिस्तानी फैंस ने बवाल मचाना शुरू कर दिया है.
कराची: पाकिस्तान ने पूर्व कप्तान मोईन खान (Moin Khan) के बेटे और नए खिलाड़ी आजम खान (Azam Khan) को इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुनी गई टी20 टीम में शामिल किया गया है. कमाल की बात ये है कि आजम ने ज्यादा घरेलू क्रिकेट भी नहीं खेला है, लेकिन फिर भी उनको पाकिस्तान की नेशनल टीम में जगह मिल गई है. अब इस बात के ऊपर पाकिस्तानी फैंस ने बवाल मचाना शुरू कर दिया है. With this fitness level no one would have qualified for 's national team but did. Nepotism has found a permanent place in ! Tabish Khan joins the unlucky bunch No my friend, his rich daddy pays off for all that “hard work” टी20 टीम में आजम (Azam Khan) का नाम चौंकाने वाला है क्योंकि उन्होंने अभी तक प्रथम श्रेणी का सिर्फ एक मैच खेला है. उन्होंने हालांकि 36 टी20 मैच खेले है और उनकी छवि बड़े शॉट लगाने वाले बल्लेबाज की है. वह पाकिस्तान सुपर लीग और श्रीलंका प्रीमियर लीग में खेल चुके हैं. लेकिन इसके बाद भी उनकी फिटनेस और बाकि चीजों पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. — HAY (@yasiralihamza) first-class wickets and still dropped after playing just Test. Tabish is the sixth player to have met this fate in the last three years — Salman Khan सलमान खान (@ImGreenGuru)More Related News